नदी में तैरने उतरे दसवीं के तीन छात्रों की मौत, गांव में पसरा मातम

नदी में तैरने उतरे दसवीं के तीन छात्रों की मौत, गांव में पसरा मातम

Tejinder Singh
Update: 2019-09-30 11:44 GMT
नदी में तैरने उतरे दसवीं के तीन छात्रों की मौत, गांव में पसरा मातम

डिजिटल डेस्क, पुणे। नदी में तैरने गए दसवीं के तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसा रविवार आंबेगांव तहसील में सामने आया। इसके बाद सोमवार की सुबह एनडीआरएफ के जवानों ने तीनों के शव बरामद किए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रणव राजेंद्र वावल, उम्र 16 साल, वैभव चिंतामण वावल उम्र 15 साल, श्रेयस सुधीर वावल उम्र 15 साल मृतकों के नाम बताए जा रहे हैं। तीनों इंदापुर तहसील स्थित शिगणेवाड़ी गांव में रहते थे। वे चचरे भाई थे। तीनों दसवीं कक्षा में पढ़ते थे। 

स्कूल की छुट्टी होने के कारण तीनों गांव की मीना नदी में तैरने के लिए गए थे, लेकिन पानी का अंदाजा न होने के कारण तीनों डूब गए। शाम करीब साढ़े छह बजे वावल परिवार के गोविंद वावल नदी के पास उन्हें देखने आए, तो साइकिल और बच्चों के कपड़े दिखाई दिए, लेकिन लड़के कहीं नहीं मिले, इसलिए उन्होंने लड़कों के पिता को फोन कर जानकारी दी।

लड़कों के पिता और परिजन ने नदी में तीनों को ढूंढा लेकिन नहीं मिले। आखिरकार एनडीआरएफ के जवानों को बुलाया गया। सोमवार सुबह जवानों ने तीनों के शव पानी से बाहर निकाले। घटना से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।     


 

Tags:    

Similar News