तीन युवक मुंबई से ऑटो से लौट रहे थे प्रयागराज, रीवा में सड़क हादसे में मौत - कोरोना संक्रमण से बचने वापस लौट रहे थे गांव

तीन युवक मुंबई से ऑटो से लौट रहे थे प्रयागराज, रीवा में सड़क हादसे में मौत - कोरोना संक्रमण से बचने वापस लौट रहे थे गांव

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-13 08:49 GMT
तीन युवक मुंबई से ऑटो से लौट रहे थे प्रयागराज, रीवा में सड़क हादसे में मौत - कोरोना संक्रमण से बचने वापस लौट रहे थे गांव

डिजिटल डेस्क  रीवा । महाराष्ट्र में कोरोना से लगातार स्थिति बिगड़ते देख तीन युवक ऑटो से गांव लौट रहे थे। लेकिन, वे अपने गृह जिले प्रयागराज पहुंचते, उससे पहले ही रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार, प्रयागराज के नेबढिय़ा थाना कोरांव का रहने वाला सोनू (29) मुंबई में ऑटो चलाने का काम करता था। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गांव लौटने का निर्णय लिया। इसके लिए दो अन्य साथी धर्मेंद्र सिंह (40) और विनय सिंह (27) के साथ ऑटो से ही गांव लौट रहा था। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र से सभी गुजर रहे थे। जब वे कलवारी मोड़ के पास से गुजर रहे थे, तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो डिवाइडर से टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो युवक सोनू व धर्मेंद सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं विनय सिंह की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल में रखवाया गया। सोमवार को परिजन पहुंचे, तो पीएम के बाद शव उनके सुपुर्द कर दिया गया।
 

Tags:    

Similar News