24 घंटे निगरानी में रखने के बाद पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत

24 घंटे निगरानी में रखने के बाद पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-05 17:54 GMT
24 घंटे निगरानी में रखने के बाद पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी अलीकट्टा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक नर बाघ की मौत हो गई है। वन अमले को गश्ती के दौरान तालाब के पानी में बैठा हुआ मिला था जहां बाघ अचेत अवस्था में था। जहां सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पशुचिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर बीमार बाघ को दवाईयंा ंभी दी लेकिन 24 घंटे बाद बाघ ने दम तोड़ दिया। पेंच टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विक्रमसिंह परिहार ने बताया कि मृत बाघ के शरीर में चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। सभी अंग सुरक्षित हैं। बाघ के सेंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। बाघ की मौत के मामले में एनटीसीए के प्रोटोकॉल के मुताबिक वन्यप्राणी भोपाल के प्रधान मुख्य वन संरक्षक को सूचना दी गई।  जहां बाद में बाघ के शव का पीएम कराया गया। वहीं बिसरा सेंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News