बाघ के नाखून निकालने वाले धराए, चंद्रपुर में सड़क हादसे की शिकार मादा तेंदुआ

बाघ के नाखून निकालने वाले धराए, चंद्रपुर में सड़क हादसे की शिकार मादा तेंदुआ

Tejinder Singh
Update: 2020-11-04 16:55 GMT
बाघ के नाखून निकालने वाले धराए, चंद्रपुर में सड़क हादसे की शिकार मादा तेंदुआ

डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही। तहसील के रत्नापुर गांव में एक व्यक्ति के घर छापा मार कर वनविभाग ने बाघ के 2 दांत व 10 नाखून बरामद किए। गुप्त सूचना पर जाल बिछा कर यह कार्रवाई मंगलवार की रात 11 बजे के दौरान की गई। इसमें बाघ की करंट लगने से मौत हो जाने के बाद उसे काटकर उसके अंग निकाल नदी में फेंक देने की बात सामने आई है। इस मामले में 2 आरोपियों को 3 दिन के एफसीआर (वन कस्टडी) में भेजा गया है। वामन महादेव लोखंडे के घर छापा मारा गया था। उस समय रोशन वामन लोखंडे नामक शख्स छुप कर बैठा था। उससे पूछताछ करने पर रत्नापुर निवासी संजय सुखदेव परचाके द्वारा बाघ के दांत व नाखून लेकर भागने की बात सामने आई। वनविभाग ने संजय के घर दस्तक दी। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

अज्ञात वाहन की टक्कर में मादा तेंदुए की मृत्यु 

उधर चंद्रपुर के चिमूर में कुछ ही दिन पूर्व एक शावक की मौत का मामला सामने आया था कि बुधवार को वरोरा के नागपुर महामार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर में एक मादा तेंदुए की मौत होने की घटना सामने आई। हादसे में अज्ञात वाहन ने सड़क पार करते तेंदुए को टक्कर मार दी। जिससे तेंदुए की मौत हो गई। दुर्घटना मंगलवार की देर रात की है। वनविभाग को उसके 2 शावकों की चिन्ता सता रही है।


 

Tags:    

Similar News