चंद्रपुर में बाघिन सहित दो शावकों की मौत, चीतल भी था मृत, रिटायर्ड अधिकारी के घर से मिली तेंदुए की खाल

चंद्रपुर में बाघिन सहित दो शावकों की मौत, चीतल भी था मृत, रिटायर्ड अधिकारी के घर से मिली तेंदुए की खाल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-08 07:03 GMT
चंद्रपुर में बाघिन सहित दो शावकों की मौत, चीतल भी था मृत, रिटायर्ड अधिकारी के घर से मिली तेंदुए की खाल

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चिमूर वनपरिक्षेत्र से सटे शंकरपुर वनक्षेत्र के मेटेपार गांव के पास एक नाले में तीन बाघों के शव मिले हैं।  घटना सोमवार की सुबह सामने आई।  इनमें एक बाघिन व उसके दो शावक हैं।  शावक आठ से  नौ महिने के होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार मेटेपार गांव के पास एक तालाब के पास स्थित जामुन के पेड़ से कुछ लोग जामुन तोड़ने ऊपर चढ़े थे तभी उन्हें पास के नाले में तीन बाघों के शव दिखाई दिए।

 

 

लोगों ने इसकी जानकारी फौरन शंकरपुर के पर्यावरणविद मंडल व वन्यजीव प्रेमी अमोद गौरकर को दी । अमोद गौरकर ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो तीन बाघों के साथ एक चीतल भी कुछ ही दूरी पर मृत पड़ा था।  चीतल के दोनों पैर टूटे हुए थे।  अनुमान लगाया जा रहा है चीतल का शिकार करने व इससे विषबाधा होने के कारण बाघिन व उसके शावकों की मौत हुई है।  ब्रह्मपुरी वनविभाग के  डीएफओ कुलराज सिंह, चिमूर के  वनपरिक्षेत्र अधिकारी चिवंडे घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई है।

Tags:    

Similar News