बाघिन ने बनाया किसान को शिकार, हाथ मलते रहे 200 फारेस्ट कर्मी

बाघिन ने बनाया किसान को शिकार, हाथ मलते रहे 200 फारेस्ट कर्मी

Anita Peddulwar
Update: 2018-01-27 14:37 GMT
बाघिन ने बनाया किसान को शिकार, हाथ मलते रहे 200 फारेस्ट कर्मी

डिजिटल डेस्क, रालेगांव (यवतमाल)। आदमखोर बाघिन को पकड़ने में जुटी 200 फारेस्ट कर्मियों की टीम उस समय हाथ मलते रह गई जब जंगल क्षेत्र से सटे एक खेत में आदमखोर बाघिन एक चरवाहे को अपना शिकार बनाकर टीम को चकमा देकर भाग निकली।

ग्रामीण मांग को लेकर अड़े
रालेगांव तहसील में शनिवार की शाम उस समय लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई जब उन्हें अपने गांव के किसान की बाघ के हमले में मौत की खबर मिली। बाघ के हमले में रालेगांव तहसील के लोणी निवासी रामाजी कोंडबाजी शेंद्रे (60) की मौत हो गई।  घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्टर के आते तक शव नहीं ले जाने की चेतावनी देकर रात तक अड़े रहे।  बताया जाता है कि रामाजी शाम 4 बजे खेत में बैल चराने के लिए निकला था। ठंड अधिक थी इसलिए उसने पास ही रखी घास जलाई इस बीच बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हमले में रामाजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  किसान के पास 4 एकड़ खेती है। इस घटना से फिर किसान व मजदूरों में भय व्याप्त है। किसानों को घटना की जानकारी उस समय मिली जब वे खेत से काम कर लौट रहे थे।  लोगों को किसान का शव रक्तरंजित अवस्था में दिखाई दिया। उसकी सफेद रंग की बनियान खून से लाल हो गई थी । बाघ ने शरीर के अन्य हिस्सों काे  भी नोच लिया । घटना के समय इस किसान ने बचने के लिए काफी जद्दोजहद की । मगर खुद की जान नहीं बचा पाया। न ही  घटना की भनक किसी अन्य किसान या मजदूर को लगी। इसलिए उसके बचाव में कोई दौड़ नहीं पाया है। इससे पहले भी रालेगांव में मादा बाघ 10 किसानों की जान ले चुका है। मगर वन विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। ऐसा किसानों का आरोप है।  इस घटना के पहले रालेगांव के सखी गांव में भी एक किसान की मवेशी चराते समय मौत हो गई थी। उस समय भी तनाव होने के कारण उनकी गाड़ी जला दी गई थी  गत दो माह से 200 लोगों का दल बाघ को पकड़ने के लिए डेरा डाले हुए है। मगर बाघ चकमा देकर भाग  रहा है। इस दल के साथ शार्प शूटर भी भेजे गए हैं। रालेगांव थानेदार यह परिस्थिति पर ध्यान रखे हुए है। किसानों ने अब यह निर्णय लिया है कि जब तक वनविभाग के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं आते तब तक इस किसान का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

Similar News