विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र जमा कराने के लिए 20 जनवरी तक का समय- सामंत  

विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र जमा कराने के लिए 20 जनवरी तक का समय- सामंत  

Tejinder Singh
Update: 2021-01-17 14:14 GMT
विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र जमा कराने के लिए 20 जनवरी तक का समय- सामंत  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र जमा कराने की अवधि को 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने रविवार को यह जानकारी दी। सामंत ने कहा कि विद्यार्थियों और अभिभावकों के आग्रह के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष (महा-सीईटी) के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में प्रवेश लेने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले रहे हैं ऐसे विद्यार्थियों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) मूल प्रमाण पत्र, एनसीएल मूल प्रमाण पत्र और मूल जाति पड़ताल प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए 20 जनवरी तक का समय देने का फैसला किया गया है। इसके बाद विद्यार्थियों को और समय नहीं दिया जाएगा।

सामंत ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की रसीद ऑनलाइन फार्म भरते समय जमा किया है केवल ऐसे ही विद्यार्थियों के लिए अवधि बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को 20 जनवरी तक खुद के लॉगिन से ऑनलाइन पद्धति से मूल प्रमाण पत्र जमा करना पड़ेगा। जो विद्यार्थी 20 जनवरी शाम 5 बजे तक प्रमाण पत्रों को जमा नहीं करेंगे ऐसे विद्यार्थियों का पहले राउंड का प्रवेश रद्द करके उन्हें दूसरे राउंड में खुले वर्ग में पात्र निर्धारित किया जाएगा। सामंत ने कहा कि प्रवेश संबंधी संशोधित समय सारिणी राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष की वेबसाइट www.mahacet.org पर 18 जनवरी के बाद प्रकाशित की जाएगी। 

Tags:    

Similar News