छिन्दवाड़ा: जिले की जनपद पंचायत बिछुआ की 24 ग्राम पंचायतों में आज किया जायेगा शासन की विभिन्न योजनाओं का अनुश्रवण

छिन्दवाड़ा: जिले की जनपद पंचायत बिछुआ की 24 ग्राम पंचायतों में आज किया जायेगा शासन की विभिन्न योजनाओं का अनुश्रवण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-17 08:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा जिले की जनपद पंचायत बिछुआ की 24 ग्राम पंचायतों में शासन की विभिन्न योजनाओं का अनुश्रवण करने और ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण करने के लिये 18 नवंबर को प्रात: 9 से दोपहर एक बजे तक संबंधित ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया जायेगा और दोपहर 3 बजे से कलस्टर मुख्यालयों की ग्राम पंचायत खमारपानी में बैठक आयोजित कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा ग्राम पंचायतों के भ्रमण के लिये 24 नोडल अधिकारियों के साथ ही सहायक नोडल अधिकारियों एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और पटवारी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों के साथ ही सहायक नोडल अधिकारियों एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और पटवारी को निर्देश दिये है कि निर्धारित तिथि और समय पर ग्राम पंचायतों और क्लस्टर बैठक में उपस्थित होकर ग्रामीणों से प्राप्त समस्याओं/शिकायतों का अनुश्रवण कर निराकरण करें। उन्होंने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई, तहसीलदार बिछुआ और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिछुआ को निर्देश दिये है कि कलस्टर बैठक के लिये समुचित व्यवस्थायें किया जाना सुनिश्चित करें।

Similar News