केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा - आज देश को युद्ध नहीं, बुद्ध की जरूरत  

केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा - आज देश को युद्ध नहीं, बुद्ध की जरूरत  

Tejinder Singh
Update: 2019-03-05 12:37 GMT
केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा - आज देश को युद्ध नहीं, बुद्ध की जरूरत  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आज देश को युद्ध नहीं, बुद्ध की जरूरत है। बुद्ध के विचारों से प्रेरित हेाकर भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने दीक्षाभूमि पर हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धम्म दीक्षा ली थी। बाबासाहब के विचारों को सभी जगह पहुंचाने के लिए और तथागत गौतम बुद्ध व डॉ. आंबेडकर का का स्मारक प्रेरणादायी है। यह बात केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कही। रविवार को मनपा के प्रभाग 37 के परसोडी में तथागत गौतम बुद्ध व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण उन्होंने किया। 

स्मारक विकास के लिए सरकार ने हमेशा तत्परता दिखाई

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाबासाहब का काम और उनके विचार आने वाली पीढ़ी के लिए प्ररेणा देने वाले हैं। इसलिए उनके स्मारक का विकास करने के लिए सरकार ने हमेशा तत्परता दिखाई है। दीक्षाभूमि के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए निधि दी। केन्द्र व राज्य सरकार की निधि से दीक्षाभूमि के साथ चिचोली में बाबासाहब का वस्तु संग्रहालय, कामठी में ड्रेगन पैलेस के विकास कार्य किए गए। लंदन में बाबासाहब के घर को स्मारक बनाया और दिल्ली में जहां उन्होंने अंतिम सांस ली उस घर को स्मारक बनाने के लिए निधि दी है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई की इंदू मील की जगह भी स्मारक के लिए दी है। बाबासाहब वैश्विक गुरु है और उनके विचार व कार्य दुनिया में पहुंचाने के लिए स्मारक का निर्माण वैश्विक दर्जे का हो, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार कटिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार श्रीवास्तव व आभार नितीन महाजन ने व्यक्त किया।

Similar News