वर्धा-यवतमाल-नांदेड के लिए 91 फीसदी जमीन संपादित

वर्धा-यवतमाल-नांदेड के लिए 91 फीसदी जमीन संपादित

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-23 13:06 GMT
वर्धा-यवतमाल-नांदेड के लिए 91 फीसदी जमीन संपादित

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण वर्धा-यवतमाल-नांदेड़ रेलवे मार्ग के लिए कुल 1043.18 हेक्टेयर जमीन संपादित की गई है। आगामी 15 सितम्बर तक जमीन संपादन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि, संपादित की गई जमीन के बदले में भू-धारकों को 338 करोड़ 33 लाख रुपए का वितरण किया गया है। इस प्रकल्प में पहले चरण में वर्धा से यवतमाल मार्ग की जमीन संपादित करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू है। जिसमें यवतमाल जिले के 6 तहसील से 95  गांव से भू-संपादन किया जा रहा है।

इसमें यवतमाल शहर अंतर्गत 15 गांव से 219.69  हेक्टयर, कलंब तहसील में 12 गांव से 216.47 हेक्टेयर , दारव्हा तहसील में 21 गांव से 173 .38  हेक्टेयर, पुसद तहसील में 18 गांव से 239.30 हेक्टेयर जमीन संपादित की जा चुकी है। वहीं दिग्रस तहसील में 13  गांव से 91.10  हेक्टेयर, उमरखेड़ तहसील में 16 गांव से 110.20  हेक्टेयर जमीन संपादित की जा चुकी है। जिले के अब तक कुल 95 गांव से कुल 1144.85 हेक्टेयर में से  1043.18 हेक्टेयर 91 फीसदी जमीन संपादित की जा चुकी है। शेष जमीन 15 सितंबर तक संपादित कर ली जाएगी ।

उन्होंने कहा कि, जिले में यह रेलवे मार्ग 187 किमी का होकर 95  गांव से होकर गुजरेगा। जिले में भू-संपादन का कार्य पूर्ण होने पश्चात रेलवे मार्ग का कार्य शुरू करने के निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए हैं, जिससे जल्द ही रेलवे मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ होगा। इससे यवतमाल जिले के किसान, व्यापारी, छोटे-बड़े व्यावसायिक, विद्यार्थियों के साथ जिले के विकास को गति मिलेगी। ऐसी जानकारी अपर जिलाधिकारी चंद्रकांत जाजू ने दी है।

Similar News