डेयरी विभाग की जमीन पर पर्यटन काम्प्लेक्स बनाने का फैसला गलत- जानकर

डेयरी विभाग की जमीन पर पर्यटन काम्प्लेक्स बनाने का फैसला गलत- जानकर

Tejinder Singh
Update: 2020-03-06 16:24 GMT
डेयरी विभाग की जमीन पर पर्यटन काम्प्लेक्स बनाने का फैसला गलत- जानकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के दुग्ध व्यवसाय विभाग की वरली में स्थित डेयरी की 14 एकड़ जमीन पर अंतराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन कॉम्प्लेक्स बनाने के फैसले की राज्य के पूर्व दुग्ध व्यवसाय विकास मंत्री महादेव जानकर ने आलोचना की है। शुक्रवार को ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में जानकर ने कहा कि सरकार का फैसला बहुत ही गलत है। सरकार को यह फैसला लेने से बचना चाहिए था। जानकर ने कहा कि मंत्री पद पर रहते हुए कई बिल्डर मेरे पास आए थे। लेकिन हमने वरली डेयरी की जमीन को बेचने का फैसला नहीं किया।

पूर्व पशुपालन मंत्री ने कहाः हमने जमीन देने से किया था इंकार

वरली डेयरी भले ही घाटे में चल रही थी। उस वक्त हम दूध उत्पादक किसानों के लिए डेयरी की जमीन पर नई परियोजना लगाने के लिए सोच रहे थे। लेकिन नई सरकार ने इस जमीन को पर्यटन विभाग को देने का फैसला किया है जो कि उचित नहीं है। सरकार ने बजट में वरली की डेयरी परिसर में अंतराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। पर्यटन कॉम्प्लेक्स में एक आकर्षक मत्स्यालय का भी समावेश होगा। 
 

Tags:    

Similar News