कार से अवैध शराब की तस्करी, आरोपी फरार - कार से आठ पेटी अवैध शराब जब्त

 कार से अवैध शराब की तस्करी, आरोपी फरार - कार से आठ पेटी अवैध शराब जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-10 12:36 GMT
 कार से अवैध शराब की तस्करी, आरोपी फरार - कार से आठ पेटी अवैध शराब जब्त

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/परासिया। कार से अवैध शराब की तस्करी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। उमरेठ पुलिस ने कुंडालीकलां से लगे भमाड़ा के समीप एक कार को रोका। आरोपी मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें 51 हजार रुपए कीमत की आठ पेटी अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात छिंदवाड़ा की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 28 सीए 8494 को रोका गया। कार चालक और उसका साथी घटना स्थल से भागने में कामयाब हो गए। कार की तलाशी में उसमें 51 हजार 220 रुपए कीमत की 8 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। कार के चालक व साथी तस्कर के खिलाफ पुलिस ने धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।
मोहखेड़ और अम्बाड़ा पुलिस ने पकड़ी शराब-
मोहखेड़ पुलिस ने ग्राम रजाड़ा के सुनील कनौजे (35) को पकड़ा। उसके पास से पांच लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। वहीं दूसरी कार्रवाई अम्बाड़ा चौकी पुलिस ने की। पुलिस टीम ने मनोज नाभीक (28) को सात लीटर शराब के साथ पकड़ा। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Tags:    

Similar News