शहीदों की याद में कल शाम 7 बजे से 20 मिनट तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

शहीदों की याद में कल शाम 7 बजे से 20 मिनट तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

Tejinder Singh
Update: 2019-02-19 12:42 GMT
शहीदों की याद में कल शाम 7 बजे से 20 मिनट तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलवामा आतंकी हमले के विरोध और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के ले कॉन्सोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) से जुड़े देशभर के करीब 40 हजार पेट्रोल पंप बुधवार को 20 मिनट के लिए बंद रहेंगे। 20 फरवरी को शाम सात बजे से सात बजकर 20 मिनट तक पेट्रोप पंप बंद रखने का फैसला लिया गया है। फेडरेशन ऑफ ऑल महाराष्ट्र पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (फामपेडा) से जुड़े राज्य के सभी पेट्रोल पंप भी इस दौरान बंद रहेंगे। फामपेडा के अध्यक्ष उदय लोध ने बताया कि आतंकी हमले में शहीद 44 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शाम सात बजे पेट्रोल पंपों पर लगी बत्तियां बंद कर दी जाएंगी। इसके अलावा शहीदों को आदरांजलि देते हुए पोस्टर भी लगाए जाएंगे।

महाराष्ट्र के पांच हजार पेट्रोल पंपों पर भी दी जाएगी श्रद्धांजलि

इस दौरान 20 मिनट तक पेट्रोल पंपों पर कामकाज बंद रहेगा। हम संदेश देना चाहते हैं कि दुख की इस घड़ी में हम देश के बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। पेट्रोल डीलर्स संगठन ने बहादुर जवानों के साथ एक जुटता दिखाने के लिए आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। लोगों से अपील की गई है कि वे अगर जरूरी हो तो पहले ही अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरा लें जिससे बंद के दौरान किसी तरह की परेशानी से बच सकें। लोध ने बताया कि महाराष्ट्र के भी करीब पांच हजार पेट्रोल पंप 20 मिनट के लिए कामकाज बंद रखेंगे। देश के दूसरे पेट्रोल पंप एसोसिएशनों से भी इस सांकेतिक बंद में शामिल होने की अपील की गई है। देश भर में करीब 56 हजार पेट्रोल पंप हैं जिनमें से 40 हजार सीआईपीडी से जुड़े हुए हैं। 
 

Similar News