गौवंश से भरा ट्रक पकड़ाया, 39 मवेशी कराए मुक्त - धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने की कार्रवाई

गौवंश से भरा ट्रक पकड़ाया, 39 मवेशी कराए मुक्त - धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-28 12:24 GMT
गौवंश से भरा ट्रक पकड़ाया, 39 मवेशी कराए मुक्त - धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने जमुनिया से बनगांव के बीच शुक्रवार को गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा। मौका पाकर तस्कर भागने में कामयाब हो गए। ट्रक में 41 मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इनमें से दो मवेशियों की मौत हो गई। वहीं 39 मवेशियों को मेघासिवनी गौशाला में शिफ्ट किया गया है।
चौकी प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि शुक्रवार तड़के कंट्रोल से जानकारी मिली थी कि अमरवाड़ा की ओर से मवेशियों से भरा ट्रक आ रहा था। नेर मार्ग पर पुलिस टीम ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका। ट्रक का पीछा करने पर जमुनिया से बनगांव के बीच तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले। ट्रक में 41 मवेशी थे। इनमें से दो मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई रेखन ठाकुर, आरक्षक दुर्गेश राजपूत, दिनेश झारिया, यतेन्द्र गौतम शामिल है। इस कार्रवाई और गौवंश को गौशाला में शिफ्ट कराने में राष्ट्रीय बजरंग दल एवं हिन्दू सेना के पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया।
 

Tags:    

Similar News