बैंक में घुसे चोर, नहीं टूटी तिजोरी, बच गए डेढ़ करोड़

बैंक में घुसे चोर, नहीं टूटी तिजोरी, बच गए डेढ़ करोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-13 07:35 GMT
बैंक में घुसे चोर, नहीं टूटी तिजोरी, बच गए डेढ़ करोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बैंक में घुसकर चोरों ने तिजोरी तोड़ने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके इसलिए डेढ़ करोड़ की रकम चोरों के हाथ लगने से बच गई। सीए रोड, सेवासदन चौक स्थित सिंडिकेट बैंक की यह घटना है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात किसी ने बैंक के मुख्य चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और स्ट्रांग रूम तक पहुंच गया। वहां पर रखी तिजोरी में करीब डेढ़ करोड़ रुपए थे। तिजोरी का ताला नहीं टूटने से रकम चोरी होने से बच गई। सुबह जब सफाईकर्मी बैंक पहुंचा तो चोरी का खुलासा हुआ। उसने तत्काल इसकी सूचना बैंक के अधिकारी को दी। पुलिस को भी जानकारी दी गई। आला पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। बैंक का कोना-कोना खंगाला गया, मगर आरोपी का सुराग नहीं मिला। 

 बैंक में सुरक्षा व्यवस्था के सभी साधन हैं। सीसीटीवी कैमरे, आपातकालीन सायरन और सुरक्षा रक्षक भी हैं, मगर सुरक्षा के ये सभी साधन दिन में ही उपलब्ध रहते हैं। रात में कैमरे, सायरन बंद रखे जाते हैं। सुरक्षा रक्षक भी नहीं रहता है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि रात में कैमरे शुरू होते तो फुटेज मिल सकते थे। 

Similar News