दो भाईयों ने मिलकर कर दी बुजुर्ग की हत्या - अरी के सुकला गांव की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

दो भाईयों ने मिलकर कर दी बुजुर्ग की हत्या - अरी के सुकला गांव की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-29 10:23 GMT
दो भाईयों ने मिलकर कर दी बुजुर्ग की हत्या - अरी के सुकला गांव की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  सिवनी । अरी थाना के सुकला गांव में मंगलवार की रात दो सगे भाईयों ने मिलकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। हत्या की वजह घर के सामने से आने जाने की बात को लेकर चली आ रही रंजिश थी। सुकला गांव में 10 दिनों के भीतर हत्या की यह दूसरी घटना है।
ये है मामला
सुकला निवासी 65 वर्षीय सहारुलाल मर्सकोले के पड़ोस में राजकुमार धुर्वे (35) और उसका छोटा भाई शिवकुमार धुर्वे (30) रहते हैं। मंगलवार की रात में सहारू रोजाना की तरह राजकुमार के घर के सामने से जा रहा था। रास्ते से न आने जाने की बात को लेकर  दोनों भाईयों का विवाद सहारू के साथ हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने मिलकर लाठियों से सहारू को पीटना शुरु कर दिया। सिर में गहरी चोट से मौके पर ही सहारु की मौत हो गई।
सालों से चला आ रहा था विवाद
अरी थाना प्रभारी देवेंद्र उईके ने बताया कि आरोपी राजकुमार व उसके भाई शिवकुमार का सहारु के साथ सालों से विवाद चला आ रहा था। दोनों के बीच विवाद इसी बात को लेकर था कि सहारु उनके घर के सामने से न जाए। शराब पीकर भी विवाद हुए थे। घटना के बाद आरोपी गांव के जंगल में छिप गए थे जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
इनका कहना है
पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग की हत्या की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
कुमार प्रतीक, एसपी, सिवनी

Tags:    

Similar News