कुआं और खदान में डूबने से 2 बालकों की मौत

कुआं और खदान में डूबने से 2 बालकों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-09 10:21 GMT
कुआं और खदान में डूबने से 2 बालकों की मौत

  डिजिटल डेस्क सतना। दो अलग-अलग थाना अंतर्गत कुआं और खदान में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। परिजन की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामलों की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद बालकों के शव परिजन को सौंप दिए गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना अंतर्गत मटेहना निवासी कल्याण उर्फ कल्लू पिता अजय 11 वर्ष 7 जुलाई को शाम तकरीबन 4 बजे घर से निकला था। एक घंटे तक जब बालक नहीं लौटा तो परिजन ने तलाश शुरू की। आसपास पूछताछ के दौरान पता चला कि कल्याण खदान की ओर गया है। इसके बाद परिजन खदान में पहुंचे, जहां से उसका शव बरामद किया गया। 
इसी प्रकार कोटर थाना क्षेत्र के बिहरा क्रमांक-2 में करण कुशवाहा पिता माधव प्रसाद कुशवाहा घर से थोड़ी दूर पर बने शासकीय कुआं में डूब गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुआं के पास 7 जुलाई को कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी करण भी वहां गया और कुआं में गिर गया। दूसरे बच्चों ने फौरन इसकी जानकारी करण के चाचा को दी। कुआं से बाहर निकालने से पहले ही करण की मौत हो गई।
 

Tags:    

Similar News