बाणसागर की नहर में डूबे दो मासूम - नहाने गए थे दोनों

बाणसागर की नहर में डूबे दो मासूम - नहाने गए थे दोनों

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-18 10:07 GMT
बाणसागर की नहर में डूबे दो मासूम - नहाने गए थे दोनों

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना क्षेत्र की मर्यादपुर चौकी अंतर्गत बाणसागर की नहर में दो मासूम डूब गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस नहर में बहे बालकों की तलाश में जुट गई, गोताखोर भी नहर में उतारे गए। पानी का बहाव अधिक होने के कारण बालकों की तलाश नहीं हो पाई। थाना प्रभारी विद्याधर पांडेय ने बताया कि गुरुवार को सुबह  बालकों की तलाश में गोताखोर नहर में उतरेे। उन्होंने बताया कि बाणसागर विभाग से संपर्क कर नहर का पानी बंद कराने की भी बात की गई है।
 घटनाक्रम एक नजर में
थाना प्रभारी ने बताया कि हिनौती-बरगाहन टोला निवासी राजकुमार साकेत पिता राजकिशोर 12 वर्ष एवं सुमित साकेत पिता रमेश साकेत 12 वर्ष दोनों बालक  दोपहर 3 बजे गांव के पास बाणसागर की नहर में नहाने के लिए उतरे थे। पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बालक नहर में बह गए। कुछ देर बाद जब लोगों ने देखा तो राजकुमार और सुमित के कपड़े नहर के किनारे पड़े थे, लेकिन दोनों बालकों का पता नहीं था। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चूंकि थोड़ी दूर पर सीधी जिले की सीमा शुरू हो जाती है, लिहाजा सीधी जिले के बघवार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। दोनों जिलों की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर में बालकों की तलाश शुरू की। शाम 6 बजे सर्च ऑपरेशन बंद होने तक बालकों का पता नहीं चल सका।

 

Tags:    

Similar News