एटीएम में स्कीमर मशीन लगाकर पैसे निकालनेवाले दो नाइजीरियाई गिरफ्तार

एटीएम में स्कीमर मशीन लगाकर पैसे निकालनेवाले दो नाइजीरियाई गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2019-05-14 13:23 GMT
एटीएम में स्कीमर मशीन लगाकर पैसे निकालनेवाले दो नाइजीरियाई गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने बैंक के एटीएम में स्कीमर मशीन लगाकर पैसे निकाल ने वाले दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक महिला व एक पुरुष है। कांदिवली पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने वहां पर स्थित यस बैंक के निकट जाल बीछाकर पहले इसाही ओगुन्ले को गिरफ्तार किया। ओगुन्ले की एटीएम में संदिग्ध गतिविधि को देखकर पुलिसवालों को संदेह हुआ। इसलिए जैसे ही वह एटीएम से बाहर निकला वैसे ही पुलिस ने थोड़ी दूर पीछा कर  उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ  के बाद उसकी महिला मित्र को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से स्कीमर मशीन,मायक्रोकैमरा,क्लोनिंग कार्ड,फर्जी डेविडकार्ड व दो मोबाईल फोन बरामद किए है।
कहा कि कानून के हिसाब से बिना फिटनेस सर्टीफिकेट के न तो सड़कों पर आटोरिक्शा को  चलाया जा सकता और न ही उसके परमिट का नवीनीकण किया जा सकता है। हाईकोर्ट ने यह बात सांगली जिला रिक्शा चालक-मालक संघ की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। याचिका में मुख्य रुप से  क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरण के चेयरमैन की अनुपस्थिति के बिना लिए गए फैसलों को लागू करने पर हैर

Tags:    

Similar News