गडचिरोली में दो रिश्वतखोर पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 10 हजार रुपए लेते एसीबी ने धरदबोचा

गडचिरोली में दो रिश्वतखोर पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 10 हजार रुपए लेते एसीबी ने धरदबोचा

Tejinder Singh
Update: 2019-10-24 12:39 GMT
गडचिरोली में दो रिश्वतखोर पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 10 हजार रुपए लेते एसीबी ने धरदबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गडचिरोली जिले के चामोर्शी थाने के एक पुलिस उपनिरीक्षक और एक हवलदार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धरदबोचा। आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक का नाम दिनेशकुमार रामेश्वर लिल्लारे (34) और हवलदार चंद्रशेखर नीलकंठ काकडे है। एसीबी की इस कार्रवाई से गडचिरोली पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला अवैध शराब का व्यवसाय करती है। महिला के घर से 10 लीटर महुआ शराब जब्त की गई थी। महिला पर मामला दर्ज नहीं करने के लिए चामोर्शी थाने के उपनिरीक्षक दिनेशकुमार और हवलदार चंद्रशेखर ने उससे 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। पीडिता की रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने के कारण उसने एसीबी के पास शिकायत कर दी। इस बारे में गडचिरोली एसीबी के पुलिस निरीक्षक रवि राजुलवार ने शिकायत मिलने पर वरिष्ठों को जानकारी देकर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

एसीबी ने जाल बिछाकर उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को धरदबोचा। आरोपियों को थाने के अंदर ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक दिनेशकुमार रामेश्वर लिल्लारे व  हवलदार चंद्रशेखर काकडे के चामोेर्शी स्थित निवास की भी तलाशी ली गई। एसीबी की अधीक्षक रश्मी नांदेडकर व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुधलवार, भंडारा के उपअधीक्षक सुरेंद्र गरड के मार्गदर्शन में रवि राजुलवार, एएसआई मोरेश्वर लाकडे, हवलदार नत्त्थू धोटे, नायब सिपाही सतीश कत्तीवार, सिपाही महेश कुकुडकार, गणेश वासेकर, किशोर ठाकुर, नायब सिपाही तुलसीराम नवघरे व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया। 

Tags:    

Similar News