अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत ; नागौद-उचेहरा मार्ग पर नंदहा के पास हुआ हादसा

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत ; नागौद-उचेहरा मार्ग पर नंदहा के पास हुआ हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-27 13:10 GMT
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत ; नागौद-उचेहरा मार्ग पर नंदहा के पास हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत नंदहा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। यह घटना पता चलते ही पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर खोजबीन प्रारंभ कर दी है,वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरेठिया उबारी निवासी सतीश कोल पुत्र रामजस कोल 13 वर्ष,अपने चाचा राजकरण कोल पुत्र रामबिहारी कोल 18 वर्ष के साथ बाइक पर बैठकर बिहटा स्थित ननिहाल गया था। वहां से बुधवार रात को लगभग 10 बजे दोनों लोग घर के लिए निकल पड़े। मगर नंदहा के पास कोई अज्ञात भारी वाहन उनकी बाइक को ठोकर मारने के बाद चपेट में लेेते हुए भाग निकला, इस हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, लेकिन रात में किसी को खबर नहीं लगी। गुरुवार तड़के जब गांव के लोग नित्यक्रिया के लिए बाहर निकले तब उन्हें हादसे की जानकारी लगी तो डायल 100 पर सूचित किया,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस का मानना है कि रात में किसी वाहन की लाइट आंखों में पडऩे से बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क पर गिर गई और तभी कोई वाहन उन्हें रौदकर निकल गया, पेड़ पर बाइक की हेड लाइट के टुकड़े फंसे हुए थे। 
तब मिली खबर 
हादसे की बात पता चलने के काफी देर बाद तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी,गाड़ी में भी रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं था,जिसके कारण पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अंतत: सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित होने और मृतकों के पास मिले फोन से मृतकों की शिनाख्त कर परिजन तक यह सूचना पहुंचाई गई। तब जाकर परिवार के लोग नागौद आए और उनकी मौजूदगी में शवों के पोस्टमार्टम कराए गए। बताया गया है कि बाइक मृतकों की नहीं थी,बिहटा जाने के लिए उन्होंने किसी परिचित से मांगी थी
 

Tags:    

Similar News