तालाबंदी के बीच शराब की दुकानों का सत्यापन - अनुज्ञप्ति की शर्त-25 का अनुपालन

तालाबंदी के बीच शराब की दुकानों का सत्यापन - अनुज्ञप्ति की शर्त-25 का अनुपालन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-02 10:10 GMT
तालाबंदी के बीच शराब की दुकानों का सत्यापन - अनुज्ञप्ति की शर्त-25 का अनुपालन

 डिजिटल डेस्क  सतना। संपूर्ण लॉकडाउन के बीच जिला मुख्यालय समेत जिले में आबकारी के जांच दल देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों में मौजूद शराब के स्टॉक का सत्यापन कर रहे हैं। बुधवार को यहां सिविल लाइन स्थित कोठी मोड़ में संचालित भाटिया ग्रुप की अंग्रेजी की शराब की दुकान के सामने उस वक्त भ्रमपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई,जब आबकारी की टीम ने स्टॉक के सत्यापन के लिए वाइन शॉप का आधा शटर उठाया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति पर 31 मार्च की स्थिति में शराब के मौजूदा स्टॉक का सत्यापन नियमों के तहत कलेक्टर के निर्देश पर कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी स्टॉक के आधार पर सामान्य अनुज्ञप्ति की शर्त-25 के अनुपालन में निराकरण किया जाएगा। इसीलिए शराब दुकानों में पंचनामे की कार्यवाही चल रही है। 
 290 करोड़ का ठेका :-----
उल्लेखनीय है,जिला मुख्यालय समेत जिले में वित्त्तीय वर्ष 2020-21 के लिए देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों को ठेका अबकि 290 करोड़ में पांडेय एसोसिएशट के हाथ लगा है। जिले शराब की कुल 71 दुकानें हैं,इनमें से 26 विदेशी और 45 देशी शराब की दुकानें हैं। ये दुकानें 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की स्थिति में बंद रहेंगी। 

Tags:    

Similar News