विकास यात्रा का अंत नहीं होगा और भी है सौगात - छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ

विकास यात्रा का अंत नहीं होगा और भी है सौगात - छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-20 09:13 GMT
विकास यात्रा का अंत नहीं होगा और भी है सौगात - छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि विकास का कोई अंत नहीं होता है, आज जो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शिलान्यास हो रहा है इसकी सुविधाएं बेहतर होगी जिसके बनने से छिंदवाड़ा ही नहीं बल्कि बैतूल, सिवनी और आसपास के जिलों के अलावा नागपुर से भी लोग इलाज कराने छिंदवाड़ा आएंगे। 1460 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और 224 करोड़ से बनने वाले जेल भवन का शिलान्यास करने छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में चर्चा में कहा कि छिंदवाड़ा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की आवश्यकता थी। कुछ ही समय में ऐसा ही अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा, जहां अत्याधुनिक मशीनों के साथ इसका स्टैंडर्ड ऐसा होगा जिसकी पहचान पूरे देश में होगी। श्री नाथ ने बताया कि छिंदवाड़ा में वर्षोँ पुराना जेल है इसके लिए अब मार्डन जेल बनाया जा रहा है। छिंदवाड़ा में विकास यात्रा का अंत नहीं होगा और लगातार इसी प्रकार काम होते रहेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ सांसद नकुलनाथ भी पहुंचे।  मुख्यमंत्री श्री नाथ के हवाई पट्टी ईमलीखेड़ा पहुंचने पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
 

Tags:    

Similar News