सोशल मीडिया पर उड़ी विखेपाटील के इस्तीफे की अफवाह, विपक्ष को करना पड़ा खंडन  

सोशल मीडिया पर उड़ी विखेपाटील के इस्तीफे की अफवाह, विपक्ष को करना पड़ा खंडन  

Tejinder Singh
Update: 2019-03-19 14:03 GMT
सोशल मीडिया पर उड़ी विखेपाटील के इस्तीफे की अफवाह, विपक्ष को करना पड़ा खंडन  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील के इस्तीफे की अफवाह फैली। लेकिन विखे पाटील ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा है कि मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों में कहा गया कि विखे पाटील ने विपक्ष के नेता पद से अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौप दिया है। राहुल इस बारे में जल्द निर्णय लेंगे। विखे पाटील की विपक्ष का नेता पद कभी जा सकता है। पर विखे पाटील के करीबियों द्वारा इस खबर को पूरी तरह अफवाह बताया गया है। नियमों के तहत विधानसभा में विपक्ष के नेता को अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौपना होता है। लेकिन उन्होंने विस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा नहीं सौपा है। पिछले तीन दिनों से वे अपने विधानसभा क्षेत्र में हैं। इस लिए उनके दिल्ली जाकर कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने की बात पूरी तरह से गलत है।  

गौरतलब है कि अहमदनगर लोकसभा सीट राकांपा द्वारा कांग्रेस को न दिए जाने के बाद विखे पाटील के बेटे डा सुजय विखे पाटील भाजपा में शामिल हो गए थे और भाजपा ने उन्हें यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसलिए समझा जा रहा है कि बेटे के भाजपाई बनने के बाद राधा कृष्ण विखे पाटील भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। 
 

Similar News