यातायात नियमाें की धज्जियां, इन दिनों सभी रास्तों पर भीड़

रिसोड़ यातायात नियमाें की धज्जियां, इन दिनों सभी रास्तों पर भीड़

Tejinder Singh
Update: 2022-11-07 10:43 GMT
यातायात नियमाें की धज्जियां, इन दिनों सभी रास्तों पर भीड़

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. दीपावली के साथही अन्य आकस्मिक कार्यों के चलते इन दिनों सभी रास्तों पर भीड़ दिखाई दे रही है । रिसोड़ शहर के मार्ग का काम पिछले सालभर से शुरु है और इसे खोदकर रखा गया है । इस मार्ग का काम धीमी गति से शुरु रहते यातायात नियमाें को खुलेआम पैरों तले रौंदा जा रहा है । साथही यातायात की समस्या हो रही है । लेकिन सम्बंधित प्रशासन और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बजाए पुलिस प्रशासन मात्र शहर से बाहर गरीब लोगों को पकड़कर उन पर धड़ल्ले से कार्रवाई किए जाने का मामला रिसोड़ शहर में अब हमेशा की बात हो गई है । हालही में भाऊबीज का त्योहार हुआ, जिसके चलते किसान और नागरिकों की सभी रास्तों पर भीड़ नज़र आ रही है । इस भीड़ का अनुचित लाभ उठाकर यातायात पुलिस शहर में यातायात नियमाें को पैरो तले रौंदे जाने की ओर जानबुझकर अनदेखी कर शहर से बाहर मालेगांव नाका, सेनगांव रोड, वाशिम रोड आदि स्थानों पर महिला व किसानों के वाहन रोककर उन पर जुर्माना लगा रहे है । या फिर रिश्वत लेकर वाहनों को छोड़े जाने का चित्र देखने को मिल रहा है ।

एक ओर रिसोड़ तहसील में चहुंओर अवैध धंधे चरम पर है । शहर में तो पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर चैतन्य काम्प्लेक्स, सदानंद टाकीज, बस स्टैन्ड परिसर, भोकरखेडा मार्ग आदि स्थानों पर अवैध वरली मटका की दुकानें खुलेआम पुलिस के आशीर्वाद नसे शुरु है । दूसरी ओर संत तुकाराम नगर, गजानन नगर, लोणी मोड़ आदि स्थानों पर देशी समेत अवैध शराब बिक्री शुरु है । लेकिन इस ओर पुलिस का कोई भी ध्यान नहीं है । काली पीली व अन्य यात्री वाहन मार्गों पर वाहन खड़े कर यात्रियों को उतारते और बैठाते है । ओवरलोड यात्री ढुलाई की जाता है लेकिन उनसे अर्थपूर्ण व्यवहार होने से पुलिस उन्हें जानबुझकर छूट देती है तो आमजन को हेल्मेट नहीं, बेल्ट नहीं अथवा अन्य कारणों से रोककर उनमें दहशत निर्माण की जाती है । हा सब जिला पुलिस अधीक्षक से रोकने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है । यदि पुलिस को नियमों पर अमल करवाना हो तो सभी से एक जैसा व्यवहार रखने की मांग की जा रही है ।

Tags:    

Similar News