जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव- 18 फरवरी को प्रकाशित होगी मतदाता सूची

जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव- 18 फरवरी को प्रकाशित होगी मतदाता सूची

Tejinder Singh
Update: 2021-02-05 14:06 GMT
जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव- 18 फरवरी को प्रकाशित होगी मतदाता सूची

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के 19 जिला परिषद और 27 पंचायत समितियों के 60 रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए 18 फरवरी को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। जिस पर मतदाता 26 फरवरी 2021 तक आपत्ति व सूचना दाखिल कर सकेंगे। राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15 जनवरी को तैयार की गई मतदाता सूची को प्रभागवार विभाजीत कर प्रारूप मतदाता सूची को प्रकाशित किया जाएगा। वोटर प्रारूप मतदाता सूची में अपने नाम को लिखने में हुई गलतियां, गलती से विभाग और निर्वाचक गण बदलने, विधानसभा की सूची में नाम होने के बाद भी इस सूची में नाम न होने जैसी आपत्ति व सूचना दाखिल करा सकेंगे। इसके बाद 5 मार्च 2021 को चुनाव विभाग और निर्वाचक गण की प्रकाशित मतदाता सूची अंतिम और अधिप्रमाणित की जाएगी। मतदान केंद्र की सूची व मतदान केंद्रवार मतदाता सूची 10 मार्च को प्रकाशित की जाएगी।

राज्य में औरंगाबाद जिले में घायगाव (वैजापुर), नांदेड़ में बोधड़ी (किनवट), पेठवडज (कंधार), बारड (मुदखेड), लातूर में हाडोलती (अहमदपुर), एकुर्गा (लातूर), चापोली (चाकूर), हिंगोली में आंबा (वसतम), बीड़ में राजूरी, कडा (आष्टी), उस्मानाबाद में आष्टा (भूम), सांजा (उस्मानाबाद), जालना में पिरकल्याण (जालना), सेवली (जालना), परभणी में कोल्हा (मानवत), अमरावती में बेनोडा (वरुड) गायवाडी (दर्यापुर), देवगाव (धामणगाव-रेलवे, बुलढाणा में निमगाव (नांदूरा), उंद्री (चिखली), चंद्रपुर में मोहाडी नलेश्वर-वासेरा (सिंदेवाडी), चुनाला विरूर स्टेशन (राजूरा),  नाशिक में कानाशी (कलवण), जलगांव-वाघोदा-विवरा (रावेर), अमदनगर में सातेवाडी (अकोले) समेत अन्य रिक्त सीटों पर उपचुनाव होंगे। 

 

Tags:    

Similar News