वलसे पाटील ने कहा - परमबीर सिंह के खिलाफ शुरु हुई निलंबन की कार्यवाही

अनियमितता वलसे पाटील ने कहा - परमबीर सिंह के खिलाफ शुरु हुई निलंबन की कार्यवाही

Tejinder Singh
Update: 2021-11-30 15:27 GMT
वलसे पाटील ने कहा - परमबीर सिंह के खिलाफ शुरु हुई निलंबन की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह जल्द ही अनुशासनहीनता और अनियमितता के चलते निलंबित किए जाएंगे। राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने मंगलवार को पत्रकारों से यह बात कही। वलसे-पाटील ने कहा कि हमने सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निलंबन की प्रक्रिया भी जारी है। इसके अलावा चांदिवाल कमेटी में पेशी के दौरान सिंह और सचिन वाझे के बीच हुई एक घंटे की बातचीत को लेकर गृहमंत्री वलसे-पाटील ने कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले को निर्देश दे दिए गए हैं कि दोनों के बीच हुई मुलाकात की जांच कराएं। उन्होंने कहा कि न्यायिक हिरासत में भेजा गया एक आरोपी और सह आरोपी की इस तरह मुलाकात नहीं हो सकती। चांदीवाल समिति के सामने अनिल देशमुख की वकील ने भी सिंह और वाझे की मुलाकात पर आपत्ति जताई थी। वाझे फिलहाल गोरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज जबरन वसूली के मामले में न्यायिक हिरासत में है। सिंह भी इस मामले में आरोपी हैं। सिंह द्वारा सरकारी वाहन इस्तेमाल करने पर भी वलसे-पाटील ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि वापस लौटने के बाद सिंह ने अपना पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) का पदभार नहीं संभाला है।, इसलिए उन्हें सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं परमबीर सिंह मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जबरन वसूली के दो आरोपों की जांच कर रही सीआईडी के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। 
 

Tags:    

Similar News