चेतावनी : लगातार बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, बिना मास्क घर से बाहर न निकलें

चेतावनी : लगातार बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, बिना मास्क घर से बाहर न निकलें

Tejinder Singh
Update: 2020-04-07 06:45 GMT
चेतावनी : लगातार बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, बिना मास्क घर से बाहर न निकलें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जीवनावश्यक वस्तु और अन्य अत्यावश्यक काम के लिए ही घर से बाहर निकलें, पर बिना मास्क के नहीं। मास्क लगाए बिना कोई भी घर से बाहर न निकले। यह आह्वान मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने किया। इस संबंध में एक वीडियो संदेश आयुक्त ने जारी किया। मनपा आयुक्त ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण नागरिकों को शत-प्रतिशत लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। आयुक्त ने कहा कि मास्क अपने घर में सूती कपड़े से भी तैयार किया जा सकता है। घर में मास्क तैयार करने का तरीका ‘मास्क इंडिया डॉट कॉम’ वेबसाइट पर उपलब्ध है।

गडकरी आज करेंगे बैठक

नागपुर। केंद्र सरकार ने नागपुर जिले में कोविड-19 के निरीक्षण और समीक्षा करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया है। नागपुर जिल में कोविड-19 के संक्रमण के संदर्भ में मंगलवार 7 अप्रैल को महल स्थित राजे रघुजी भोसले नगर भवन (टाउन हॉल) में बैठक आयोजित की गई है। इसमें इस पर विस्तार से चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी करेंगे। नागपुर जिले के पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत, राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख, पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार, सांसद डॉ. विकास महात्मे, महापौर संदीप जोशी आदि अन्य जनप्रतिनिधि व प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
 

Tags:    

Similar News