कार से कर रहे थे शराब की तस्करी,18 पेटी जब्त

कोतवाली पुलिस टीम ने पाठाढाना में पकड़ी शराब कार से कर रहे थे शराब की तस्करी,18 पेटी जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-06 16:57 GMT
कार से कर रहे थे शराब की तस्करी,18 पेटी जब्त


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अवैध शराब कारोबारियों द्वारा शराब तस्करी के लिए लग्जरी कारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात कोतवाली पुलिस टीम ने चंदनगांव पाठाढाना में एक कार को घेराबंदी कर पकड़ा। कार की तलाशी के दौरान डिक्की से 1 लाख 27 हजार रुपए कीमत की 18 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। कार सवार दो युवकों को पकड़ा गया। सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब जब्ती की चौथी बड़ी कार्रवाई की है।
टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात पाठाढाना में स्विफ्ट कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से 1 लाख 27 हजार रुपए कीमत की 18 पेटी शराब पकड़ी गई। कार सवार परासिया बाबूलाइन निवासी 40 वर्षीय रंजीत पिता दीपचंद सूर्यवंशी और परासिया निवासी 25 वर्षीय शैलेन्द्र पिता शिवनाथ सिंगोतिया को पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई अजय सल्लाम, आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, सागर मर्सकोले, राजकुमार शामिल है।

Tags:    

Similar News