कंगना रनौत को पासपोर्ट मिलने का रास्ता साफ, मिला आवेदन में सुधार का मौका 

कंगना रनौत को पासपोर्ट मिलने का रास्ता साफ, मिला आवेदन में सुधार का मौका 

Tejinder Singh
Update: 2021-06-28 15:21 GMT
कंगना रनौत को पासपोर्ट मिलने का रास्ता साफ, मिला आवेदन में सुधार का मौका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पासपोर्ट कार्यालय ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि वह फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के पासपोर्ट के नवीनीकरण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करेगा लेकिन इससे पहले रनौत को अपने आवेदन की गड़बड़ियों में सुधार करना पड़ेगा। पासपोर्ट कार्यालय की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने न्यायमूर्ति एसएस शिंदे व न्यायमूर्ति रेवती ढेरे की खंडपीठ को सामने उपरोक्त जानकारी दी हैं। सिंह ने कहा कि पासपोर्ट नवीनीकरण को लेकर रनौत ने जो आवेदन किया है उसमें तथ्यगत गड़बड़िया हैं। उन्होंने खंडपीठ के सामने उदाहरण के तौर पर कहा कि जैसे रनौत ने आवेदन में कहा है कि उसके खिलाफ आपराधिक मामले प्रलंबित हैं। जबकि वास्तव में रनौत के खिलाफ सिर्फ एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर के आधार पर अब तक आपराधिक मुकदमें की शुरुआत भी नहीं हुई है। सिंह ने कहा कि यदि रनौत के वकील अथवा रनौत अपने आवेदन की गड़बड़ियों में सुधार करती हैं तो पासपोर्ट कार्यालय रनौत के आवेदन पर शीघ्रता से विचार करेंगा और नियमों के तहत तेजी से निर्णय लेगा। श्री सिंह के इस आश्वासन को रिकार्ड करते हुए कहा कि रनौत (याचिकाकर्ता) ने अपने आवेदन में सही तथ्य नहीं  लिखे हैं। ऐसे में यदि याचिकाकर्ता अपने आवेदन की गलतियों को सुधारती हैं तो उनके आवेदन पर पासपोर्ट कार्यालय निश्चित तौर पर शीघ्रता से विचार करेंगा। इस दौरान रनौत की की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता रिजवान सिद्दिकी ने कहा कि मेरे मुवक्किल के खिलाफ कोई आपराधिक मामला प्रलंबित नहीं है। वे अपने मुवक्किल के आवेदन में जरुरी सुधार करने को तैयार हैं। 

गौरतलब है कि रनौत ने कोर्ट में आवेदन दायर कर कहा है कि वे फिल्म ‘धाकड’ की शुटिंग के  लिए हंगरी जाना चाहती हैं। इसलिए उनके पासपोर्ट का नवीनीकरण किया किया जाए क्योंकि पासपोर्ट कार्यालय ने मेरे व मेरी बहन के खिलाफ देशद्रोह व नफरत भरे ट्विट करने के आरोप को लेकर पुलिस में एफईआईआर के चलते पासपोर्ट का नवीकरण करने से इंकार कर दिया है। 

 

Tags:    

Similar News