भारतीय सेना पर हमें गर्व, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के फोटो-आंकड़े सामने आने चाहिए-सीएम कमलनाथ

भारतीय सेना पर हमें गर्व, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के फोटो-आंकड़े सामने आने चाहिए-सीएम कमलनाथ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-21 09:32 GMT
भारतीय सेना पर हमें गर्व, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के फोटो-आंकड़े सामने आने चाहिए-सीएम कमलनाथ


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। कहा कि मुझे आर्मी और एयरफोर्स पर गर्व है लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के फोटो और आंकड़े जनता के सामने आने चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक सिर्फ मीडिया पर ही चली। इस सर्जिकल स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए, कितनी इमारतें गिरी इनके फोटो और आंकड़े क्यों बाहर नहीं आए। उन्होंने दोहराया कि जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तानी सेना को सरेंडर कराया था तो उसे पूरे देश और विश्व ने देखा था। शुक्रवार को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल परिसर में आयोजित शिलान्यास समारोह में पहुंचे  सीएम कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में यह बात कहीं। सीएम ने 51 उपस्वास्थ्य केन्द्र, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत स्टाफ क्वार्टर का भूमिभूजन किया। मुख्यमंत्री श्री नाथ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगातार मुखर हैं। गुरुवार को भी उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए सवाल खड़े किए थे।
इनका झूठ मुझे मुंह खोलने पर मजबूर करता है-
अस्पताल में भूमि पूजन समारोह अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ बोलने के लिए ही मुंह खोलते हैं। पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा आए थे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और माचागोरा डेम उनकी सरकार की देन है। जबकि मार्च 2014 में कांग्रेस सरकार ने मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दे दी थी। हमारे पास इसके दस्तावेज हंै। शिवराज सिंह चौहान झूठ बोलकर जनता को गुमराह करते हंै और मुझे मुंह खोलने पर मजबूर करते हंै। जब तक वे झूठ बोलते रहेंगे तब तक मैं इसका जवाब देता रहूंगा।

Tags:    

Similar News