ऐसा क्या हुआ कि दसवीं पास छात्र ने लगा ली फांसी, रिजल्ट से खुश था

ऐसा क्या हुआ कि दसवीं पास छात्र ने लगा ली फांसी, रिजल्ट से खुश था

Tejinder Singh
Update: 2018-06-09 13:03 GMT
ऐसा क्या हुआ कि दसवीं पास छात्र ने लगा ली फांसी, रिजल्ट से खुश था

डिजिटल डेस्क, पुणे। दसवीं परीक्षा पास किए हुए छात्र ने घर में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार की रात सांगली स्थित गजानन कॉलोनी में सामने आई। पुलिस ने बताया कि साहिल वडगू कोलवेकर नामक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। उसकी उम्र 15 साल बताई जा रही है।

सांगली की गजानन कॉलोनी निवासी साहिल को दसवीं में 53% अंक मिले थे, परीक्षा में मिली इस सफलता से वह इस बात से खुश भी था। उसने शुक्रवार को नतीजे आने के बाद मिठाई भी बांटी थी, लेकिन रात को अचानक उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।

जब काफी देर तक साहिल बाहर नहीं आया, तो परिजन रात 9.30 बजे के आसपास उसके कमरे में गए, जहां उन्होंने देखा कि साहिल पंखे से झूल रहा है। इसके बाद उसे तुरंत सांगली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है।

Similar News