वाट्सएप के "अटूट रिश्ता ग्रुप" ने 1200 जोड़ियां जोड़ी

वाट्सएप के "अटूट रिश्ता ग्रुप" ने 1200 जोड़ियां जोड़ी

Anita Peddulwar
Update: 2019-03-01 06:46 GMT
वाट्सएप के "अटूट रिश्ता ग्रुप" ने 1200 जोड़ियां जोड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आज के दौर में कोई भी संबंधी, रिश्तेदार या मित्र शादी-विवाह के लिए रिश्ता बताने में हिचकिचाता है, ऐसे समय में "अटूट रिश्ता ग्रुप" एक सार्थक प्रयास कर रहा है। आज के युग में हर कोई यह चाहता है कि उसके लड़के-लड़की का रिश्ता अच्छे परिवार में हों। कुछ अग्रवाल बधुओंं ने मिलकर युवक और युवतियों के परिचय और संबंध हो, इस कामना से जुलाई 2016 में "अटूट रिश्ता" नामक से वाट्सएप ग्रुप का गठन किया था। इस ग्रुप के गठन का लाभ भी अग्रवाल समाज को मिल रहा है। अब तक इस ग्रुप के सहयोग से 1200 जोड़ियों  के रिश्ते तय हो चुके हैं।

ग्रुप में हर दिन अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से बायोडाटा प्रेषित किये जाते हैं। "अटूट रिश्ता ग्रुप" का संचालन सजनकुमार गोयल नागपुर, राजेंद्र अग्रवाल किशनगढ़ (राज.) राजेश केडिया अकोला, सुरेश अग्रवाल सौंदड़, निलेश मुरारका शेगांव, आशीष जयपुरिया यवतमाल, सुनील चोखानी यवतमाल, संजय अग्रवाल जलगांव, प्रदीप पोद्दार भीलवाड़ा, विष्णु अग्रवाल इंदौर, डॉ.मोनिका काला जोधपुर, अनिल पित्ती दिल्ली, गोपाल बंसल भीलवाड़ा, विजय अग्रवाल रायपुर, जगदीश अग्रवाल दिल्ली, जसवंत गोयल दादरीवाले हांसी, संजय गर्ग दिल्ली, सुरेश जैन दिल्ली, अशोक गोयल दिल्ली कर रहे हैं। खास यह कि इए ग्रुप में जुड़ने या यहां से रिश्ता तय होने पर कोई शुल्क आदि नहीं लिया जाता है। सुरेश अग्रवाल सारणी (मप्र) संजय अग्रवाल जूनागढ़ (ओडिशा) अशोक गोयल खरसिया (छग) भी ग्रुप में सहयोग कर रहे हैं।

कहार समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10 को
कहार समाज उत्कर्ष संस्था की ओर से 10 मार्च को सुबह 11 बजे शिक्षक सहकारी बैक सभागृह, गांधीसागर तालाब में कहार भोई निषाद समाज का सातवां युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर  65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार भी किया जाएगा। समाजबंधु युवक-युवती परिचय सम्मेलन और वरिष्ठ नागरिक सत्कार कार्यक्रम में 5 मार्च तक पंजीयन करा सकते हें। संस्था ने अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। संस्था अध्यक्ष राजेश कश्यप, अशोक नायक, सतीश नायक, सुनीता बरमैय्या, अजय गौर व अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम सफल बनाने में प्रयासरत हैं।
 

Similar News