रेलवे स्टेशन से महज 40 मीटर की दूरी पर शराब दुकान कैसे ? HC का सरकार से सवाल

रेलवे स्टेशन से महज 40 मीटर की दूरी पर शराब दुकान कैसे ? HC का सरकार से सवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-12 02:24 GMT
रेलवे स्टेशन से महज 40 मीटर की दूरी पर शराब दुकान कैसे ? HC का सरकार से सवाल

डिजिटल डेस्क,कटनी। जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि कटनी रेलवे स्टेशन से 40 मीटर की दूरी पर शराब दुकान कैसे खोली गई। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट न 4 सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं।

दरअसल कटनी के पार्षद मनोज कुमार गुप्ता की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया है कि कटनी रेलवे स्टेशन से महज 40 मीटर की दूरी पर मनोज कुमार जैन ने शराब दुकान खोली है। इतनी दूरी को कटघरे में रखते हुए याचिका में नियमों का हवाला देकर कहा गया है कि नई दुकान खोलने की इजाजत गलत ढंग से दी गई है। नगर निगम ने साफ कहा था कि वे दुकान किराए पर नहीं देंगे। इसके बाद भी नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान खोली गई, जो अवैधानिक है। इस बारे में संबंधितों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर यह याचिका दायर की गई।

मामले पर शुक्रवार को हुई प्रारंभिक सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता निखिल तिवारी और राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता अमित सेठ हाजिर हुए। याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने सरकार से 4 सप्ताह में जवाब मांगा है।

Similar News