संपत्ति विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार 

संपत्ति विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार 

Tejinder Singh
Update: 2018-06-14 12:47 GMT
संपत्ति विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संपत्ति को लेकर विवाद के बाद रिश्तेदारों ने ही पीट पीटकर एक महिला की जान ले ली जबकि तीन और लोगों को जख्मी कर दिया। वारदात विलेपार्ले के चिकलवाडी इलाके में हुई। हत्या के बाद चारों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। हमले में अपनी जान गंवाने वाली महिला का नाम मयूरी घोलम (42) है। मयूरी की बेटी मिताली ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पुश्तैनी संपत्ति को लेकर उनमें और रिश्तेदारों में विवाद था। बुधवार रात सवा 10 बजे के करीब संदीप गुरूले, महेंद्र गुरूले, सोनम गुरूले और इंदू गुरूले नाम के आरोपी उनके घर आए और एक बार फिर संपत्ति को लेकर झगड़ा करने लगे।

झगड़ा बढ़ा तो आरोपियों ने घोलम परिवार पर हमला कर दिया। मिताली के मुताबिक आरोपियों ने उन पर पेवर ब्लाक से सिर पर वार किए। हमले में परिवार के चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां मयूरी ने दम तोड़ दिया जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 326, 324, 323, 452, 506, 507 और 335 के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। 

 

Similar News