महिला को उबलते तेल में हाथ डालने के लिए किया मजबूर, दरेकर बोले - नाशिक में मानवता को कलंकित करने वाली घटना

महिला को उबलते तेल में हाथ डालने के लिए किया मजबूर, दरेकर बोले - नाशिक में मानवता को कलंकित करने वाली घटना

Tejinder Singh
Update: 2021-02-21 13:42 GMT
महिला को उबलते तेल में हाथ डालने के लिए किया मजबूर, दरेकर बोले - नाशिक में मानवता को कलंकित करने वाली घटना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने नाशिक में चरित्र संदेह पर एक महिला को उबलते तेल में हाथ डुबाने के लिए मजबूर करने वाली घटना की निंदा की है। रविवार को दरेकर ने कहा कि प्रगतिशील का ढोल पीटने वाले महाराष्ट्र में इस तरह की घटना मानवता को कलंकित करने वाली है। उन्होंने कहा कि चरित्र संदेह के कारण जाति पंचायत ने महिला की अग्निपरीक्षा ली है। यह मामला शोभा देने लायक नहीं है। देरकर ने कहा कि राज्य में इस तरह की सभी जाति पंचायत के प्रमुखों और संबंधित लोगों की जांच कर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को जाति पंचायत संबंधी कानून को प्रभावी रूप से लागू करना चाहिए। इस कानून को और कठोर करने पर भी सरकार विचार करे। दरेकर ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं राज्य के ग्रामीण इलाकों में बार-बार हो रही हैं। सरकार को इसको तत्काल रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले महीने पुणे के जाति पंचायत ने एक महिला के साथ अन्याय किया था। जिसके खिलाफ आवाज उठाकर भाजपा ने सख्त कार्रवाई करने पर मजबूर किया था।  
 

Tags:    

Similar News