बाइक समेत नदी के तेज बहाव में बहा युवक, मौत - साथी ने मना किया था

बाइक समेत नदी के तेज बहाव में बहा युवक, मौत - साथी ने मना किया था

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-30 08:33 GMT
बाइक समेत नदी के तेज बहाव में बहा युवक, मौत - साथी ने मना किया था

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। पांढुर्ना के ग्राम पिपलपानी के समीप नदी पार करते वक्त माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एक एजेंट पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गया। युवक का शव पुलिया से लगभग तीन सौ मीटर दूर झाडिय़ों में फंसा मिला। बताया जा रहा है कि युवक को साथी युवक और रपटे के आसपास खड़े लोगों ने नदी पार करने से रोका भी था लेकिन वह नहीं माना। नदी पार करने की जिद युवक की मौत की वजह बन गई। 
माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था
टीआई अरविंद जैन ने बताया कि जामगांव उमेश पिता लाल्या परते (30) माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। कंपनी के काम से उमेश अपने साथी सुभाष हनोते के साथ ग्राम पिपलपानी गया था। लौटते वक्त तेज बारिश की वजह से पुलिया के ऊपर से नदी का पानी बह रहा था। बाइक चला रहे सुभाष ने गाड़ी रोक दी। उमेश ने सुभाष से बाइक ली और पुलिया पार करने लगा, यहां खड़े लोगों ने भी उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। बीच पुलिया पर जाकर वह अपना संतुलन खो बैठा और बाइक समेत नदी के तेज बहाव में बह गया। युवक का शव पुलिया से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर झाडिय़ों में फंसा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। युवक नदी पार करते वक्त धैर्य रखता तो उसकी जान नहीं जाती। 
 

Tags:    

Similar News