निर्माणाधीन होटल की तीसरी मंजिल से गिरे युवक की मौत

निर्माणाधीन होटल की तीसरी मंजिल से गिरे युवक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-18 09:00 GMT
निर्माणाधीन होटल की तीसरी मंजिल से गिरे युवक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर नगर में निर्माणाधीन होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शकुंतला बाई गोंड़ 42 वर्ष निवासी जैतीपुर थाना सलेहा जिला पन्ना पिछले 8 माह से मैहर में रहकर प्रशांत ओबेराय के निर्माणाधीन 3 मंजिला होटल में मजदूरी कर रही थी। उसका पति नंदलाल सिंह गोंड़ 45 वर्ष और 4 बच्चे अक्सर मिलने आते थे। बुधवार को भी पति गांव से मैहर आया था। रात में खाना खाने के बाद पति-पत्नी होटल के ऊपरी मंजिल पर जाकर सो गए। तकरीबन 1 बजे महिला की नींद खुली तो पति बिस्तर पर नहीं था, लेकिन शकुंतलना यह सोचकर फिर सो गई कि कुछ देर में आ जाएगा।
तब चला पता
गुरुवार तड़के दूसरी बार महिला की नींद टूटी तब भी नंदलाल नहीं लौटा था, लिहाजा उसकी तलाश में जुट गई। पूरी बिल्डिंग की खोजबीन करने के बाद लिफ्ट के लिए छोड़ी गई जगह पर बने टैंक के पास पहुंची तो पानी में पति की लाश मिली। तब सकते में आई महिला ने तुरंत मालिक को सूचित किया तो वह तुरंत होटल पहुंच गए और पुलिस को भी खबर कर दी। लिहाजा पुलिस ने मौके पर जाकर लाश को बाहर निकाला और मर्ग पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक संभवत: पेशाब करने के लिए उठा, लेकिन अंधेरे में लिफ्ट के खाली छोड़ी गई, जगह को देख नहीं पाया और पच्चीस फिट की ऊचाई से नीचे गिर गया होगा। 
 

Tags:    

Similar News