इंदौर से दोस्त के साथ बाइक पर निकले युवक की विदिशा के पास सड़क हादसे में मौत 

इंदौर से दोस्त के साथ बाइक पर निकले युवक की विदिशा के पास सड़क हादसे में मौत 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-07 09:51 GMT
इंदौर से दोस्त के साथ बाइक पर निकले युवक की विदिशा के पास सड़क हादसे में मौत 

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए शासन के द्वारा की जा रही कड़ाई  के कुछ दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन के बाद लाखों लोग देश और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए हैं। उन्हें तरह-तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। राज्य में इस वायरस का सर्वाधिक प्रभाव इंदौर में हुआ है जहां संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है,जिसको देखते हुए प्रशासन ने कड़े प्रतिबंध और कफ्र्यू लगा रखा है। इसके चलते दूसरे शहरों से नौकरी या पढ़ाई के लिए गए युवा जरुरी चीजों की कमी का सामना कर रहे हैं। ऐसी ही मुश्किलों से घिरे रीवा निवासी शिवम उर्फ पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र स्वर्गीय सतीश वर्मा के पास जब राशन व पैसे खत्म हो गए तो दोस्त राहुल सिंह के साथ रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकल पड़ा। कफ्र्यू के बीच पुलिस से बचते बचाते दोनों लोग विदिशा तक पहुंच गए जहां हाईवे पर गाड़ी रोककर शिवम पेशाब करने सड़क के दूसरी तरफ चला गया,लेकिन जब बाइक की तरफ आने लगा तो तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई तब साथी राहुल ने पुलिस को सूचित कर विदिशा में ही कानूनी कार्रवाई कराई और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर सोमवार सुबह सतना आ गया। 
नहीं आ पाई मां और रिश्तेदार  
मृतक शिवम के परिवार में मां और बड़ी बहन प्रियंका के अलावा कोई नहीं है। बहन की शादी यहां पर कोलगवां थाना क्षेत्र के उतैली में हुई थी। उसे जब यह खबर मिली तो सकते में आ गई। भाई के शव से लिपट कर काफी देर तक बिलखती रही लेकिन लॉकडाउन के कारण रीवा से मां और अन्य रिश्तेदार यहां नहीं आ पाए ऐसे में बहन ने ही अंतिम संस्कार करने का निश्चय किया और पति व ससुराल वालों की मदद से भाई के शरीर को नारायण तालाब मुक्तिधाम ले जाकर मुखाग्नि दी। यह खबर जिसने भी सुनी उसका कलेजा काप उठा। उस पर बिड़म्बना यह रही कि आखिरी बार मां अपने बेटे का चेहरा भी नहीं देख पाई।
 

Tags:    

Similar News