पन्ना: वोटर हेल्पलाइन एप पर हर दो घंटे में मिलेगी मतदान की अद्यतन स्थिति

  • वोटर हेल्पलाइन एप पर हर दो घंटे में मिलेगी मतदान की अद्यतन स्थिति
  • इस एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी अथवा मतदान अधिकारी क्रमांक-एक द्वारा किया जायेगा

Sanjana Namdev
Update: 2024-04-16 11:10 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान के प्रतिशत की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा मत प्रतिशत मोबाईल एप तैयार किया गया है। इस एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी अथवा मतदान अधिकारी क्रमांक-एक द्वारा किया जायेगा। पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी क्रमांक एक द्वारा मत प्रतिशत एप पर ऑनलाइन दर्ज की गई मतदान की अद्यतन स्थिति आम नागरिकों को निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से प्राप्त होगी।

यह भी पढ़े -एफएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सहित जप्त की शराब

एप पर प्रत्येक पीठासीन अधिकारी अथवा मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के मोबाईल नम्बर की मेपिंग उनके मतदान केन्द्र से की जायेगी। पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी क्रमांक-1 द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक दो घंटे में अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी जो निर्वाचन आयोग के सर्वर में एकत्रित होगी। इस जानकारी को आम नागरिकों के लिये वोटर हेल्पलाइन एप पर प्रदर्शित किया जायेगा।

यह भी पढ़े -अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के घर पहुंचकर कराया मतदान,107 वर्ष की गुंदाबाई राजपूत ने भी डाला वोट

Tags:    

Similar News