सतना: इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर एफएसटी ने पकड़ी 68 हजार की नकदी

  • कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया
  • सीमा पर मुस्तैद एफएसटी-2 के अफसरों ने एक बार फिर बड़ी रकम जब्त करने में सफलता हासिल की है।
  • अंतरराज्यीय चेक नाकों पर तैनात एफएसटी अहम भूमिका निभा रही हैं।

Safal Upadhyay
Update: 2024-04-15 09:15 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का प्रभावी ढंग से पालन कराते हुए अवैध रूप से नकदी समेत नशे की सामग्री के परिवहन पर रोक लगाने में अंतरराज्यीय चेक नाकों पर तैनात एफएसटी अहम भूमिका निभा रही हैं।

इसी कड़ी में बरौंधा थाना अंतर्गत महुआडांड़ी में यूपी से लगती सीमा पर मुस्तैद एफएसटी-2 के अफसरों ने एक बार फिर बड़ी रकम जब्त करने में सफलता हासिल की है।

टीआई अभिनव सिंह ने बताया कि शनिवार रात को छोटा हाथी वाहन जिले की सीमा में प्रवेश करने के लिए चेकपोस्ट पर पहुंचा तो ड्यूटी पर मौजूद टीम ने वाहन समेत चालक कृष्ण कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार चौरसिया निवासी सलेहा, जिला पन्ना की तलाशी ली, जिसमें 67 हजार 960 रुपए बरामद हो गए।

पूछताछ करने पर कृष्ण कुमार ने पान के व्यवसाय के लिए उक्त रकम साथ में रखने का खुलासा किया, मगर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा पंचनामा बनाकर नकदी जब्त कर ली गई, जिसको रविवार सुबह जिला चुनाव कार्यालय में जमा करा दिया गया। अब वाजिब कागजात पेश करने पर ही रुपये वापस दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News