क्रिकेट: मैक्सवेल ने कहा, दर्शकों के बिना IPL हो सकता है, लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप नहीं

क्रिकेट: मैक्सवेल ने कहा, दर्शकों के बिना IPL हो सकता है, लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-13 05:59 GMT
क्रिकेट: मैक्सवेल ने कहा, दर्शकों के बिना IPL हो सकता है, लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप नहीं

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि, दर्शकों से खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन कराया जा सकता है, लेकिन आगामी टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता। मैक्सवेल ने कहा, हमारे लिए दर्शकों को जुटाना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि, अगर IPL आयोजित होता है तो इसमें दर्शकों के बिना शायद चल जायेगा, लेकिन मैं बिना दर्शकों के टी- 20 वर्ल्ड कप को सफल होते नहीं देख रहा।

यह खबर भी पढ़ें - Lockdown Effect: आईपीएल का अनिश्चितकाल तक स्थगित होना लगभग तय, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान

टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नबंबर में होगा
मैक्सवेल ने कहा, हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप के आयोजन को सही ठहराना मुश्किल होगा। इसलिए मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। कोरोनावायास के कारण IPL को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। वहीं, टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस अक्टूबर-नबंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है।

Tags:    

Similar News