IPL-2020 SIXES: IPL-13 में अब तक खेले गए सिर्फ 10 मैचों में ही लगे 150 से ज्यादा छक्के; राजस्थान 35 छक्कों के साथ टॉप पर

IPL-2020 SIXES: IPL-13 में अब तक खेले गए सिर्फ 10 मैचों में ही लगे 150 से ज्यादा छक्के; राजस्थान 35 छक्कों के साथ टॉप पर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-29 10:58 GMT
IPL-2020 SIXES: IPL-13 में अब तक खेले गए सिर्फ 10 मैचों में ही लगे 150 से ज्यादा छक्के; राजस्थान 35 छक्कों के साथ टॉप पर
हाईलाइट
  • राजस्थान लीग में 35 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम
  • IPL-13 में अब तक खेले गए सिर्फ 10 मैचों में ही 150 से ज्यादा छक्के लगे
  • अब तक सबसे ज्यादा छक्के राजस्थान रॉयलस के संजु सैमसन के नाम
  • 2 मैचों में लगाए 16 छक्के
  • टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 60 मैच खेले जाने हैं
  • जिसमें से लीग स्टेज के 56 मैच हैं

डिजिटल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में शुरुआत से ही छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है। लीग में अब तक सिर्फ 10 मैच ही खेले गए हैं और इतने मैचों में ही 153 छक्के लग चुके हैं। बता दें कि टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 60 मैच खेले जाने हैं, जिसमें से लीग स्टेज के 56 मैच है। लीग स्टेज के मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से हुई थी। पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया था। लीग के इस ओपनिंग मैच में 9 छक्के लगे थे। कोरोनावायरस महारमारी के कारण इस साल IPL यूएई में खेला जा रहा है। लीग के सभी मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में ही बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।  

टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के राजस्थान रॉयलस के संजु सैमसन ने लगाए हैं। उन्होंने अब तक लीग में 2 मैच खेले हैं और 16 छक्के लगाए हैं। IPL- 13 में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में किंग्स इलेवन पंजाब के मयंक अग्रवाल दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 11 छक्के लगाए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के ईशान किशन और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल 9-9 छक्कों के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं। राहुल ने लीग में अब तक 3 और ईशान ने सिर्फ 1 मैच ही खेला है। लीग में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम की बात करें तो राजस्थान 35 छक्कों के साथ टॉप पर है। 

वहीं किसी एक मैच में अब तक सबसे ज्यादा छक्कों की बात करें तो, लीग के चौथे मैच में 33 छक्के लगे थे। यह मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयलस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में राजस्थान ने 17 और चेन्नई ने 16 छक्के लगाए थे। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। शारजाह स्टेडियम में ही अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं। यहां अब तक 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें 62 छक्के लगे हैं। वहीं अबू धाबी में 3 मैचों में 33 और दुबई में 5 मैचों में 58 छक्के लगे हैं। 

10 मैचों में अब तक 153 छक्के लगे

  • Match 1 - CSK VS MI - 9 Sixes (Abu Dhabi)
  • Match 2 - DC VS KXIP - 12 Sixes (Dubai)
  • Match 3 - SRH VS RCB - 7 Sixes (Dubai)
  • Match 4 - RR VS CSK - 33 Sixes (Sharjah)
  • Match 5 - KKR VS MI - 16 Sixes (Abu Dhabi)
  • Match 6 - KXIP VS RCB - 10 Sixes (Dubai)
  • Match 7 - CSK VS DC - 3 Sixes (Dubai)
  • Match 8 - SRH VS KKR - 8 Sixes (Abu Dhabi)
  • Match 9 - RR VS KXIP - 29 Sixes (Sharjah)
  • Match 10 - RCB VS MI - 26 Sixes (Dubai)

दुबई, शारजाह और अबू धाबी में अब तक लगे छक्कों के आंकड़े - 

  • शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (शारजाह) - 2 मैच, 62 छक्के, औसत - 31 छक्के प्रति मैच अब तक
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (दुबई) - 5 मैच, 58 छक्के, औसत - 11.6 छक्के प्रति मैच अब तक
  • शेख जायद स्टेडियम (अबू धाबी) - 3 मैच, 33 छक्के, औसत - 11 छक्के प्रति मैच अब तक

 

Tags:    

Similar News