कोरोनावायरस: BCCI के बाद मदद के लिए आगे आया केरल क्रिकेट संघ, 50 लाख रुपए दान देगा

कोरोनावायरस: BCCI के बाद मदद के लिए आगे आया केरल क्रिकेट संघ, 50 लाख रुपए दान देगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-30 04:37 GMT
कोरोनावायरस: BCCI के बाद मदद के लिए आगे आया केरल क्रिकेट संघ, 50 लाख रुपए दान देगा
हाईलाइट
  • BCCI की 51 करोड़ की मदद में अपना योगदान देगा केरल क्रिकेट संघ
  • BCCI ने कोरोवनायारस की लड़ाई में प्रधानमंभत्री राहत कोष में यह दान देने का फैसला किया है

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल क्रिकेट संघ (KCA) ने BCCI को 50 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है। केसीए BCCI की उस 51 करोड़ की मदद में अपना योगदान देगी जो बोर्ड ने कोरोवनायारस की लड़ाई में प्रधानमंभत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है।

BCCI के संयुक्त सचिव और केसीए के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने कहा, देश जब मुश्किल समय से गुजर रहा है, ऐसे समय मे अलग-अलग खेल संगठनों की जिम्मेदारी है कि वो अपनी जिम्मेदारी निभाएं। BCCI ने इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये की मदद देने का फैसला किया है। केसीए से पहले बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) भी मदद के लिए आगे जा चुके हैं।

कई खिलाड़ियों ने भी दिया योगदान
इससे पहले भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये का दान कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी 52 लाख रुपये दान दे चुके है। वहीं, पूर्व बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर ने भी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये दान दिए।

 

Tags:    

Similar News