मुंबई को हराकर इतिहास रचना चाहेगी मध्यप्रदेश, मुंबई के पास होगा 42वीं बार खिताब जीतने का मौका, यहां देख सकते हैं मैच का सीधा प्रसारण

रणजी ट्रॉफी फाइनल मुंबई को हराकर इतिहास रचना चाहेगी मध्यप्रदेश, मुंबई के पास होगा 42वीं बार खिताब जीतने का मौका, यहां देख सकते हैं मैच का सीधा प्रसारण

Anchal Shridhar
Update: 2022-06-21 18:06 GMT
मुंबई को हराकर इतिहास रचना चाहेगी मध्यप्रदेश, मुंबई के पास होगा 42वीं बार खिताब जीतने का मौका, यहां देख सकते हैं मैच का सीधा प्रसारण
हाईलाइट
  • मैच को स्टार स्पोर्ट नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 का फाइनल मुकाबला बुधवार 22 जून से बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने पूरे सीजन शानदार खेल का प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई हैं। मुंबई की टीम ने जहां सेमी-फाइनल मुकाबले में उत्तरप्रदेश से ड्रॉ खेलकर पहली पारी में बढ़त की बदौलत जीत हासिल कर 47 वी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। वहीं मध्यप्रदेश की टीम ने बंगाल को सेमी-फाइनल मुकाबले में 174 रनों से मात देकर 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई हैं। 

इतिहास रचने के लिए उतरेगी मध्यप्रदेश

सेमी-फाइनल मुकाबले में बंगाल को हराकर 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने वाली मध्यप्रदेश की टीम पहली बार चैम्पियन बन इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम को इस सीजन मे 72 की औसत से 506 रन बनाने वाले रजत पाटीदार और 27 विकेट हासिल कर चुके कुमार कार्तिकेय से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।  

42 वीं बार खिताब उतरेगी मुंबई की टीम

रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई ने इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने सेमी-फाइनल मुकाबले में उत्तरप्रदेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। हमेशा की तरह इस सीजन में भी मुंबई की बल्लेबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत रही। कप्तान पृथ्वी शॉ को छोड़ दें तो मुंबई के सभी बल्लेबाजों की औसत 80 के आसपास रही है। टीम के बल्लेबाज सरफराज खान ने सीजन 133 से अधिक की औसत से सर्वाधिक 803 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में शम्स मुलानी ने शानदार प्रदर्शन कर 37 विकेट हासिल किए हैं। अब तक रणजी के 46 फाइनल में से 41 मे जीत हासिल कर चुकीं मुंबई की नजरें 42 वी बार खिताब अपने नाम करने पर होगी। 

बता दें कि मैच बुधवार सुबह 9:30 शुरु होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है। 

 

मध्यप्रदेश: आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), रजत पाटीदार, अनुभव अग्रवाल, अक्षत रघुवंशी, अरशद खान, पुनीत दाते, यश दुबे, गौरव यादव, मिहिर हिरवानी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, हिमांशु मंत्री, ईश्वर पांडे, रमीज खान, अजय रोहेरा, पार्थ साहनी, कुलदीप सेन, शुम्हम शर्मा, राकेश ठाकुर, पृथ्वीराज सिंह तोमर, अवेश खान, वेंकटेश अय्यर.

मुंबई: पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, सरफराज खान, सुवेद पारकर, आकर्षित गोमेल, आदित्य तारे, हार्दिक तमोर, अमन खान, सैराज पाटिल, शम्स मुलानी, ध्रुमिल मटकर, तनुश कोटियन, शशांक अतार्डे, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रोयस्तान डायस, सिद्धार्थ राउत और मुशीर खान.


 

Tags:    

Similar News