तारीफ: आरपी सिंह ने 2008 के चयन विवाद को याद करते हुए कहा-धोनी एक निष्पक्ष कप्तान थे

तारीफ: आरपी सिंह ने 2008 के चयन विवाद को याद करते हुए कहा-धोनी एक निष्पक्ष कप्तान थे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-12 05:56 GMT
तारीफ: आरपी सिंह ने 2008 के चयन विवाद को याद करते हुए कहा-धोनी एक निष्पक्ष कप्तान थे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आर.पी. सिंह (RP Singh) ने टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की जमकर तारीफ की है। आर.पी. सिंह ने कहा है कि एमएस धोनी जो हैं, उसके पीछे वजह उनका निष्पक्ष रवैया है। आर.पी. सिंह ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही है। वहीं उन्होंने 2008 में हुए चयन को लेकर हुए विवाद को भी याद किया। उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के एक हिस्से में इरफान पठान की जगह सिंह को चाहते थे, लेकिन उनकी बात न मानने के बाद उन्होंने चयनकर्ताओं से लगातार बहस की। सिंह को टीम से बाहर कर दिया गया था।

किसी को पांच मौके मिलते हैं तो किसी को 10
34 साल के आर.पी. सिंह ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं उस लीक हुई खबर से प्रभावित हुआ था। जिस इंग्लैंड सीरीज की बात हम कर रहे हैं, उसमें इंदौर में खेले गए मैच में मुझे विकेट नहीं मिला था। जाहिर सी बात है कि हर किसी को लगता है कि उसे दो या तीन मौके मिलने चाहिए। लेकिन ऐसा होना नहीं था। किसी को पांच मौके मिलते हैं तो किसी को 10।

उन्होंने कहा, मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है कि जब भी मेरे प्रदर्शन में गिरावट आई तब मुझे सीधे घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया गया। कई बार खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम के साथ रहने का मौका मिलता है और वहां अच्छे स्तर का अभ्यास मिलता है। एक बार जब आप घरेलू क्रिकेट में जाते हो तो वो स्तर नहीं मिलता।

आर.पी. सिंह ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2011 में खेला था
2011 में आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी पहनने वाले आर.पी. सिंह ने कहा कि, धोनी के साथ उनकी दोस्ती टीम के फैसलों को लेकर कभी बाधित नहीं हुई। उन्होंने कहा, हमने बात की थी कि मैं कहां सुधार कर सकता हूं। मैं और क्या बेहतर कर सकता हूं। मैं धोनी को जानता हूं, दोस्ती अलग चीज है और देश की कप्तानी करना अलग बात है। उस समय मुझे लगता था कि, उन्होंने उन लोगों को मौका दिया जो उन्हें लगता था कि अच्छे हैं। मुझे लगता है कि, उन्होंने उन लोगों को चुना जो उनके मुताबिक रणनीति को बेहतर तरीके से लागू कर सकते थे।

आर.पी. सिंह ने कहा- मैंने जितना खेला, उससे खुश हूं
बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आर.पी. सिंह ने कहा, इसलिए धोनी, धोनी हैं। वह क्रिकेट और फैसलों को लेकर निष्पक्ष रहते हैं। मैं उतना नहीं खेला जितना मुझे खेलना चाहिए था। मेरी स्पीड कम हुई मेरी स्विंग कम हुई। बाकी सब कुछ दूसरी चीजें हैं। अगर मैं उस समय सुधार कर लेता तो मैं और ज्यादा खेल पाता। लेकिन मैंने जितना खेला, उससे खुश हूं।

Tags:    

Similar News