तेंदुलकर के बेटे ने किया मुंबई टीम से डेब्यू, पहला विकेट जिसका लिया वो बल्लेबाज पॉलिटिकल फैमिली से रखता है ताल्लुख 

तेंदुलकर के बेटे ने किया मुंबई टीम से डेब्यू, पहला विकेट जिसका लिया वो बल्लेबाज पॉलिटिकल फैमिली से रखता है ताल्लुख 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-15 11:19 GMT
तेंदुलकर के बेटे ने किया मुंबई टीम से डेब्यू, पहला विकेट जिसका लिया वो बल्लेबाज पॉलिटिकल फैमिली से रखता है ताल्लुख 

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने शुक्रवार को मुंबई में हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में मुंबई की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया।  

 क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 21 साल के बेटा अर्जुन ने अपने डेब्यू मैच में हरियाणा के जिस बल्लेबाज को आउट किया है वह हरियाणा के राजनीतिक परिवार से ताल्लुख रखता है। दरअसल, उन्होंने हरियाणा के बल्लेबाज चैतन्य बिस्नोई को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया, जो कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते हैं। बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई हरियाणा से सांसद रह चुके हैं। 

इस मैच के साथ ही अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के क्वालिफाई कर गए हैं। हालांकि, इस टी-20 मैच में वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने कोई गेंद नहीं खेली। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई की टीम 19.3 ओवर में 143 पर ऑल आउट हो गई। हरियाणा की ओर से जयंत यादव ने चार और अरुण चपराणा ने 3 विकेट लिए।

Tags:    

Similar News