Team India New Jersey: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1992 के पुराने रंग में दिखेगी टीम इंडिया, शिखर धवन ने नई जर्सी पहनकर शेयर की सेल्फी 

Team India New Jersey: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1992 के पुराने रंग में दिखेगी टीम इंडिया, शिखर धवन ने नई जर्सी पहनकर शेयर की सेल्फी 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-24 11:41 GMT
Team India New Jersey: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1992 के पुराने रंग में दिखेगी टीम इंडिया, शिखर धवन ने नई जर्सी पहनकर शेयर की सेल्फी 
हाईलाइट
  • टीम इंडिया की नई जर्सी 1992 विश्वकप के जैसी है
  • शिखर धवन ने नई जर्सी पहनकर शेयर की सेल्फी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 27 नवंबर से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत होनी है। एकदिवसीय सीरीज में कड़ी जंग के लिए कमर कस चुकी भारतीय टीम नए तेवर और नए कलेवर के साथ मैदान पर उतरेगी। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च होने से पहले वायरल हो गई है। टीम इंडिया की नई जर्सी 1992 विश्वकप के जैसी है। दरअसल, टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई जर्सी की फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने तमाम सोशल मीडिया हैंडल से नई तस्वीर पोस्ट की। इस जर्सी को देखते ही 1992 विश्व कप की याद ताजा हो जाएगी। जब पहली बार तमाम टीमें रंगीन पोशाक पहनकर वर्ल्ड कप में उतरी थी, तब टीम इंडिया की किट गहरे नीले रंग की हुआ करती थी। इस बार भी वह नेवी ब्लू रंग का इस्तेमाल किया गया है। लोअर भी इसी रंग का होगा। धवन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, नई जर्सी, नए सिरे से प्रेरणा। जाने के लिए तैयार। बता दें कि IPL 2020 में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद भारतीय टीम को उनसे एक बार फिर होगी।

टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर बदला
याद हो कि हाल ही में बीसीसीआई को नया किट स्पॉन्सर मिला है। टीम इंडिया की जर्सी पर अब NIKE की बजाय ऑनलाइन गेम कंपनी MPL के नाम चस्पा है। नए करार के मुताबिक MPL हर मैच के लिए बीसीसीआई को 65 लाख रुपये देगी। पुरुष, महिला और अंडर-19 टीम की जर्सी में भी MPL लिखा होगा।

बता दें कि टीम इंडिया 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। वहीं, टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडीलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी। क्रिकेट फैन्स सीरीज के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

India vs Australia 2020-21 पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
वनडे सीरीज
पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल

टी-20 सीरीज
पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल
दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी
तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी

टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, एडिलेड
दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर, मेलबर्न
तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी
चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबेन

Tags:    

Similar News