क्रिकेट: कोरोनावायरस के कारण न्यूजीलैंड टीम के अगस्त तक के दौरे खतरे में

क्रिकेट: कोरोनावायरस के कारण न्यूजीलैंड टीम के अगस्त तक के दौरे खतरे में

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-04 04:49 GMT
क्रिकेट: कोरोनावायरस के कारण न्यूजीलैंड टीम के अगस्त तक के दौरे खतरे में

डिजिटल डेस्क, वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने इस महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली महिला क्रिकेट टीम का दौरा रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जक्यूटिव डेविड व्हाइट ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने साथ ही कहा कि पुरुष टीम का आगामी नीदरलैंडस, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज का जून और जुलाई में प्रस्तावित दौरा भी रद्द हो सकता है। 

न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के साथ 3 टी-20 और 3 वनडे खेलने थे। उन्होंने कहा कि पुरुष टीम का बांग्लादेश और न्यूजीलैंड-ए का भारत दौरा भी मुश्किल लग रहा है। ये दौरे अगस्त में है। व्हाइट ने कहा, बड़ी तस्वीर और भयानक कोविड-19 महामारी को देखते हुए दुनिया भर में हमें न केवल अपने लोगों को बल्कि बड़े समुदाय को भी अच्छी तरह से देखने की जरूरत है। हमारा वर्तमान में ध्यान न्यूजीलैंड में क्रिकेट की भविष्य की स्थिरता सुनिश्चित करने पर है।

Tags:    

Similar News