क्राइम: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम और गांजा की खेती पर किसान गिरफ्तार

  • नशे के खिलाफ सतना पुलिस ने किया विशेष अभियान का किया प्रारंभ
  • नागौद सबडिवीजन के सभी थाना क्षेत्रों में की जा रहीं कार्रवाईयां
  • गाजा और अफीम की खेती करने वाले किसान को किया गिरफ्तार

Anchal Shridhar
Update: 2024-03-18 17:37 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। नशे के खिलाफ नागौद एसडीओपी विदिता डागर ने बढ़ते कदम के नाम से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया है, जिसके तहत सबडिवीजन के सभी थाना क्षेत्रों में कार्रवाईयां की जा रही हैं। इसी कड़ी में रविवार की रात को मुखबिर की सूचना पर सिंहपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने भाजीखेरा में रामप्रकाश कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय बजरंगा प्रसाद 50 वर्ष, की अहरी पर छापा मारकर खेत में लगे अफीम और गांजा के 105 पौधे जब्त कर लिए, जिनका वजन 7 किलो 690 ग्राम, तो कुल कीमत 10 हजार 5 सौ रुपए निकली।

पुलिस ने मौके से आरोपी रामप्रकाश को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 18 और 20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सोमवार सुबह न्यायालय में पेश कर दिया। इस कार्रवाई में एएसआई देवेन्द्र मिश्रा, सरोज रावत, भइयालाल वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, क्षमा ताम्रकार और सैनिक वीरेन्द्र त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News